
RRC Central Railway Recruitment 2024: सेंट्रल रेलवे में निकली कुल 2424 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती अभी आवेदन करें
RRC Central Railway Recruitment 2024: सेंट्रल रेलवे द्वारा अप्रेंटिस पदों के लिए भारती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं। अगर आपको भी इसके लिए आवेदन करना है तो आपको आईटीआई पास होना अनिवार्य है। तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। यह वैकेंसी कुल 2424 पदों के लिए होने वाली हैं। इस भर्ती की शुरुआत 16 जुलाई 2024 से लेकर 15 अगस्त 2024 तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
डिपार्मेंट का नाम | Railway Recruitment Cell, Central Railway |
---|---|
पद का नाम | Apprentice |
कुल पदों की संख्या | 2424 |
अप्लाई करने की तारीख | 16 July 2024 |
आखरी तारीख | 15 August 2024 |
परीक्षा की तारीख | जल्द ही |
ऑफिशियल वेबसाइट | rrccr.com |
आरसी यानी की रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा डायरेक्ट भर्ती की जा रही है और यह भारती आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड के अनुसार होने वाली हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपका आईटीआई Fitter, Welder, Painter, Carpenter, Tailor, Electrician, Machinist, Programming & Systems Administration Assistant, Mechanic Diesel, Turner, Instrument Mechanic, Lab Assistant, Sheet Metal Worker, Computer Operator & Programming Assistant, इन सभी ट्रेडो में से आपका किसी भी एक ट्रेड का पास होना आवश्यक है तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
RRC Central Railway Apprenticeship 2024 Eligibility Criteria । सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?
Educational Qualification। शैक्षणिक पात्रता
उम्मीदवार का आईटीआई या एचटीसी का सर्टिफिकेट अपने मौजूदा ट्रेड में पास होना चाहिए।
उम्र सिमा
आईटीआई में अनरिजर्व्ड कैटिगरी के लिए उम्र सीमा 15 से 24 सेल और मैक्स एज 3 साल ओबीसी के लिए और 5 साल एससी एसटी के लिए छुट गई है।
Application Dates
अधिसूचना जारी होने की तारीख: 15 जुलाई 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख: 16 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 15 अगस्त 2024
परीक्षा तारीख: बाद में जारी की जाएगी
CR RRC Apprentice Selection Process Kya Hain? । सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस करने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या हैं?
इस इस परीक्षा में आपका शिक्षक मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा। जिस छात्रों को अपने दसवीं में ज्यादा मार्क्स आए हैं। उन्हें इसके लिए सिलेक्टेड किया जाएगा और जिन्हें आईटीआई में ज्यादा मार्क्स है उन्हें भी इसके लिए सिलेक्ट किया जाएगा।
How to apply for RRC Central Railway Online Form 2024। सेंट्रल रेलवे ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन कैसे?
सबसे पहले आपको इनके www.rrccr.com ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको के फोटो उसको अपलोड करना है और अपनी जानकारी डॉक्यूमेंट एक्सपीरियंस आईटीआई सर्टिफिकेट सभी को अच्छी तरीके से अपलोड करना है।
सारी डिटेल बताने के बाद आपको आपका फॉर्म सबमिट कर देना है और उसका एक प्रिंट निकाल लेना है।
महत्वपूर्ण लिंक्स:-
Here’s a table with the provided links:
क्रिया | लिंक |
---|---|
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए | यहां क्लिक करें |
अप्लाई करने के लिए | यहां क्लिक करें |
ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए | यहां क्लिक करें |
(Note: Replace #
with the actual URLs.)