SSC Stenographer Kya Hota Hain? स्टेनोग्राफर क्या होता हैं और कैसे बने?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम यह जानने वाले हैं कि आखिर स्टेनोग्राफर क्या होता है? {Stenographer Kya Hota Hain} और हम स्टेनोग्राफर कैसे बन सकते हैं? {Stenographer Kaise Bane} इस बारे में हमने सारी जानकारी विस्तार से इस लेख में बताई हैं। तो आप हमारे लेख को आखरी तक पढ़े ताकि आपको हर प्रकार की जानकारी अच्छे से समझ में आ सकें।
SSC Stenographer Information In Hindi । एसएससी स्टेनोग्राफर की हिंदी में जानकारी
एसएससी याने की स्टाफ सिलेक्शन कमिशन यह केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भारतीयों का आयोजन करता है। हर साल बहुत से कैंडीडेट्स अलग-अलग पदों की भर्ती के लिए आवेदन करता है और SSC यह हर साल कई पदों पर भरती के लिए नोटिफिकेशन निकालता रहता है।
SSC stenographer यह ssc याने की staff selection commission के द्वारा Stenographer (लघुटांकलेखन) की भर्ती जारी करता हैं। जिन लोगों को भी स्टेनोग्राफी आती है। वह एसएससी Stenographer के लिए आवेदन कर सकता है।
स्टेनोग्राफर का जो काम होता है वह एक टाइपिस्ट की तरह होता है। स्टेनोग्राफर के पास टाइपिस्ट से ज्यादा स्किल होता है जो काफी तेजी से अपने शब्दों को लिखने की क्षमता रखता है।
इसका अर्थ ऐसा है जिस स्पीड से भाषण दिया जाता है उसे स्पीड से उन शब्दों को लिखने वाले व्यक्ति को स्टेनोग्राफर कहा जाता है। स्टेनोग्राफी को शॉर्टहैंड के नाम से भी जाना जाता है हमारे देश में अभी के समय में स्टेनोग्राफी काफी प्रचलित होता जा रहा है। बेस्ट स्टेनोग्राफर का काम शॉर्टहैंड करना भी होता है और शॉर्ट हैंड एक ऐसा काम है जिसमें शब्दों को Short रूप में तेजी से लिखा जाता है। स्टेनोग्राफर की बहुत सी जॉब प्राइवेट सेक्टर फॉर गवर्नमेंट सेक्टर में होती है। अगर आप स्टेनोग्राफर बनते हैं, तो आपको प्राइवेट या फिर गवर्नमेंट जॉब मिल सकती है।
SSC स्टेनोग्राफर क्या होता है ? | Stenographer Kya Hota Hain?
एसएससी स्टेनोग्राफर यह एसएससी द्वारा कंडक्ट किए जाने वाला एग्जाम होता है जो की स्पेशली स्टेनोग्राफर के लिए बनाया होता है। जिस किसी ने भी स्टेनोग्राफर का कोर्स कंप्लीट किया है उसको स्टेनोग्राफर का जॉब मिल सकता है। SSC stenographer यह संपूर्ण भारत में जारी किए जाने वाला एग्जाम होता है। स्टेनोग्राफर करने के लिए आपको शॉर्ट हैंड सीखना पड़ता है उसके साथ आपको टाइपिंग भी सीखनी पड़ती हैं।
जब आप टाइपिंग और शॉर्टहैंड अच्छी तरीके से सीख जाते हैं तब आपकी एक एग्जाम होती है जिसकी बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तो आप स्टेनोग्राफर बन जाते हैं और आप किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Stographer कैसे बने? Stenographer Kaise Ban Sakte Hai
Stenographer कोई भी बन सकता है। अगर आपको Stenographer बना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करनी होती हैं। आप 10वीं से ही स्टेनोग्राफर की तैयारी कर सकते हैं लेकिन अगर आपको अच्छी जगह पर नौकरी करनी है तो सबसे पहले आपको 12वीं या Graduation कर सकते हैं फिर उसके बाद आप Shorthand और Typing का कोर्स कर सकते हैं। जब आप Typing और Shorthand की परीक्षा को पास कर जाते हैं तब आप एक Stenographer बनते हैं। जब आप स्टेनोग्राफर बन जाते हैं। तो आपको कोई भी Govt. Job या Private Job आसानी से मिल सकती है। Stenographer बनने के लिए आपके 12वी तो पास होना चाहिए।
स्टेनोग्राफर का एग्जाम देने के लिए एज लिमिट क्या होती है? | Stenographer Exam Age Limit Kya Hoti Hai?
स्टेनोग्राफर की Exam आप 18 साल की उम्र से ही देना शुरू कर सकते। और आप 30 साल की उम्र तक स्टेनोग्राफर की एग्जाम दे सकते हैं। ग्रेड डी के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष होती है और ग्रेड सी के लिए अधिकतर आयु 30 वर्ष तक होती है।
Stenographer Syllabus क्या है? | Stenographer Syllabus Kya Hain
स्टेनोग्राफर का जो सिलेबस होता है वह हमने नीचे आपको बताया गया है। तो आप इसको ध्यान से पढ़ सकते हैं:
Stenographer Written Test Syllabus | स्टेनोग्राफर का रिटेन टेस्ट सिलेबस
- Reasoning General Awareness English Comprehension
- Classification General Knowledge (Indian History, Culture etc.) Reading Comprehension
- Equality Science Fill in the Blanks
- Paper Folding Method Current Affairs Spelling
- Coding Decoding Game Phrases and Idioms
- Matrix Books and Authors One Word Substitution
- Word Formation Important Projects Sentence Correction
- Venn Diagram Departments Error Spotting
- Direction and Distance People in the News Spelling
- Blood Relation Phase Replacement
- Chain
- Verbal and Non Verbal Reasoning
स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट सिलेबस | Stenographer Skill Test Syllabus In Hindi
स्टेनोग्राफर में जो कैंडीडेट्स रिटन टेस्ट (Written Test) को क्लियर कर लेते हैं। उन्हें बाद में स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इसमें जो कैंडिडेट होता है उसको हिंदी (Hindi) या अंग्रेजी माध्यम (English Medium) से डिक्टेशन (Dictation) दिया जाता है जिसमें कैंडिडेट को अपने निर्धारित किया गए समय में उसको ट्रांसलेट करके कंप्लीट करना होता है। इसमें जो आवेदक होता है उसमें ग्रेड सी के पदों के लिए 100 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड डी के पोस्ट के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति होना आवश्यक होता है। अगर आपकी Speed थोड़ी कम हैं तो आप रोजाना प्रैक्टिस करके इसको बढ़ा सकते हैं।
SSC Stenographer का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? | Stenographer Selection Process
स्टेनोग्राफर में सेलेक्ट होने के लिए आपको 3 स्टेज से होकर गुजरना पड़े। सबसे पहला टेस्ट होता है ऑनलाइन टेस्ट (Online Test) फिर उसके बाद दूसरा टेस्ट होता है स्किल टेस्ट (Skill Test) फिर तीसरा टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) का टेस्ट होता है अगर आप इन तीनों स्टेज के पार कर जाते हो तो आप एसएससी स्टेनोग्राफर बन जाते हो।
स्टेनोग्राफी को हिंदी में क्या कहां जाता हैं? | Ok Google Steno Ko Hindi Me Kya Kaha Jata Hain?
स्टेनोग्राफी को हिंदी ‘त्वरालेखन’ या ‘शीघ्रलेखन’ भी कहां जाता हैं।
स्टेनो सीखने में कितना समय लगता है? | Steno Sikhne Me Kitna Samay Lagta Hai?
अगर आपको स्टेनो करना है तो इसके लिए आपको तकरीबन 2 साल का समय लग सकता है। स्टेनो सीखने से पहले आपको टाइपिंग का कोर्स करना होता है जब आपकी टाइपिंग कंप्लीट हो जाती हैं। तब आप स्टेनोग्राफी कर सकते हैं। या फिर अगर आपके पास अधिक समय है तो आप टाइपिंग के साथ-साथ स्टेनोग्राफी भी कर सकते हैं इससे आपका समय भी बच जाएगा।