SSC JE 2024 Notification Out: एसएससी जेई 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी जानिए फीस, एलिजिबिलिटी और सिलेक्शन प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SSC JE 2024 Notification Out: एसएससी जेई 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी जानिए फीस, एलिजिबिलिटी और सिलेक्शन प्रोसेस

SSC JE 2024 Notification Out: एसएससी जेई 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी जानिए फीस, एलिजिबिलिटी और सिलेक्शन प्रोसेस


SSC JE 2024 Notification Out:– एसएससी जेई का ऑफीशियल नोटिफिकेशन अभी जारी कर दिया गया है यह ऑफिशल नोटिफिकेशन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने द्वारा 28 मार्च 2024 को जारी कर दिया गया है और जो एस्पायरेंट इच्छुक है मतलब जिन्होंने अपने शिक्षा इंजीनियरिंग में किया वह इसके लिए 18 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी जेई 2024 का नोटिफिकेशन


दोस्तों जिन छात्रों को एसएससी जे का एग्जाम देना है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं एसएससी जे के अंदर अलग-अलग डिपार्टमेंट होते हैं जो की GOI के अंतर्गत आते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एसएससी जे का एग्जाम को क्रैक करना होगा जिसका नोटिफिकेशन आपको एसएससी के Official Website पर देखने को मिलेगा यहां से आप अप्लाई कर सकते हैं और अपने Documents, Details भरकर Fees के साथ सबमिट कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
परिक्षा का नामसंस्थावेकेंसीएप्लिकेशन फॉर्मनोटिफिकेशनअप्लाई का लिंकऑफिशियल वेबसाइट
SSC JE 2023Staff Selection Commission96828 March 2024 to 18 April 2024Check HereCheck Heressc.nic.in/

यह भी पढ़ें – ITI Ka Full Form Kya Hai? | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?


एसएससी जेई की पोस्ट के लिए अप्लाई करने का लिंक ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है यह 28 मार्च 2024 को जारी कर दिया गया हैं। जो भी नए छात्र हैं जीने इसके लिए अप्लाई करना है वह हमारा वीडियो देखकर अप्लाई कर सकते हैं।

SSC JE 2024 Recruitment | एसएससी जेई रिक्रूटमेंट


एसएससी जेई की ऑफिशल वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। JE के अंदर अलग-अलग Department में Vacancy जारी कर दी गई है अभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसका आवेदन करने का प्रोसेस 28 मार्च 2024 से ही शुरू कर दिया गया है।

एसएससी जेई 2024 का वैकेंसी | SSC JE 2024 Vacancy


दोस्तों एसएससी जेई के जूनियर इंजीनियर की Vacancies Staff Selection Commission द्वारा जारी कर दी गई हैं। यह वैकेंसी कुल 968 पदों के लिए जारी कर दी गई है अगर आपको भी इसके लिए आवेदन करना है तो आप Step By Step Process को जरूर फॉलो करें जो हमने नीचे दि हैं।


SSC JE 2024 Eligibility Criteria Kya Hai? | एसएससी जे के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?


अगर आपको एसएससी जे के लिए आवेदन करना है। तो इसके लिए आपका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पास होना अनिवार्य है। एसएससी जेई के लिए आपका एजुकेशन BE यानी के बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या फिर बीटेक डिग्री के साथ आपकी STREAM के साथ Recognized Institution में आपने कंप्लीट किया हुआ होना चाहिए। इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से लेकर 30 और 32 साल तक होनी चाहिए अगर आपकी उम्र इससे ज्यादा है तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।


SSC JE 2024 Exam Date Kya Hain? | एसएससी जे 2024 की एग्जाम डेट क्या है?


जूनियर इंजीनियर की एग्जाम की डेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा ऑफीशियली जून और जुलाई 2024 में हो सकती है और यह CBT यानी कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट द्वारा यह एग्जाम कंडक्ट की जाएगी और यह एग्जाम 120 मिनट की होगी।


SSC JE Application Fees kitni hain?


जूनियर पोस्ट इंजीनियरिंग के लिए एप्लीकेशन फी कूल 100 रुपए होती है और एससी-एसटी या जो Candidates Economically Weaker से आते है उन्हें कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी।

SSC JE 2024 Selection Process Kya Hain?


SSC JE Selection Process हर Department का अलग-अलग होता है। गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा एसएससी जेई एग्जाम के 2 स्टेज होते हैं। उसमें सबसे पहला पेपर 1 और पेपर 2 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test) होता है जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं।

पेपर 1 परिक्षा:
विषय:

  • General Intelligence & Reasoning (जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग)
  • General Awareness (जनरल अवेयरनेस)
    Part-A: General Engineering (Civil & Structural) (जनरल इंजीनियरिंग सिविल और स्ट्रक्चरल), Part-B: General Engineering (Electrical) (जनरल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल), Part-B: General Engineering (Mechanical) (जनरल इंजीनियरिंग मैकेनिकल)
    Total Questions (कुल प्रश्न): 200
    Maximum Marks (मैक्सिमम मार्क्स): 200
    Duration (कुल अवधि): 2 hours


एसएससी जेई 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?


SSC JE 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो करना है:

  1. सबसे पहले SSC के ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर विजिट करें।
  2. ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करने के बाद “Apply” Section पर क्लिक करें।
  3. अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद के JE या Junior Engineer पर क्लिक करें।
  4. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको “Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) इसको सेलेक्ट करना है।
  5. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको आपकी Basic Requirements जैसे कि एजुकेशन डीटेल्स आपका Name, Address जैसी जानकारी डालना है।
  6. सब जानकारी डालने के बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट को फोटो के साथ अपलोड करना है और सिग्नेचर भी अपलोड करना है।
  7. फोटोस और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको Pay पर क्लिक करना है और एप्लीकेशन फॉर्म को पेमेंट करके सबमिट कर देना है।
  8. एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद आप इसका प्रिंट निकालना और अपने पास रख ले।


ऐसे ही जॉब के नोटिफिकेशन के लिए Naukaritimes24 ऑफिशल Telegran और Whatsapp Channel को जरूर Join करें।

Leave a Comment